5 लाख वसूलने के बाद थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक युवक ने तलाशशुदा महिला को बलरामपुर अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद धीरे धीरे करीबियां बढ़ाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। फिर आरोपी ने महिला से 5 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया । सच्चाई सामने आने पर पीड़िता के होश उड़ गए और उसने लखनऊ के वजीरगंज पुलिस स्टेशन में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद ठाकुरग पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चौक बड़ी काली जी मंदिर निवासी युवती का पहले पति से तलाक हो चुका है। इस बीच महिला की मुलाकात अलीगंज बड़ा चांदगंज निवासी आकाश अवस्थी से हुई, जो बीएमएचएस डॉक्टर होने का दावा करता है। आकाश ने महिला को बताया कि वह जल्द ही एक क्लीनिक खोलने वाला है। तब तक के लिए महिला की नौकरी संविदा पर करा देगा।
बातों में उलझा कर आकाश ने महिला को मिलने के लिए ठाकुरगंज पिपलेश्वर मंदिर स्थित घर बुलाया। जहां आरोपी ने महिला के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। काफी वक्त तक यौन शोषण करने के बाद आरोपी ने नौकरी लगवाने के बदले पांच लाख रुपये मांगे। महिला ने जेवर गिरवी रख कर रुपये आकाश को दिए थे, जिसके बाद आरोपी ने बलरामपुर अस्पताल का नियुक्ति पत्र दिया।
पीड़िता के मुताबिक, लेटर पर मोहर नहीं लगी थी। जिसके चलते उसे संदेह हुआ। छानबीन करने पर पता चला कि आकाश ने जाली नियुक्ति पत्र दिया है। इस बीच महिला के पास एक युवती की कॉल आई। जिसने बताया कि आकाश अवस्थी शादीशुदा है। सच्चाई पता चलने पर महिला के रुपये वापस मांगने पर आरोपी मारपीट करने लगा। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।