दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा और एलिम्को कानपुर के सहयोग से 29 अक्टूबर को मेजरमेंट कैम्प लगाकर बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किया गया था। उसी क्रम में 9 दिसंबर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटकुर सरोजनी नगर लखनऊ में लाभार्थी 97 बच्चों को राज्य परियोजना निदेशक/ महानिदेशक स्कूल शिक्षा सुश्री अनामिका सिंह द्वारा बच्चों को उपकरण बांटे गए। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक श्रीमती सरिता तिवारी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञ समेकित शिक्षा राकेश कुमार पांडे भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को 8 ट्राई साइकिल, 17 व्हीलचेयर , 11 सी0बी0 चेयर, 44 एम.एस.आई.डी.किट, 5 ब्रेल किट, 4 स्मार्ट केन, 4 ब्रेल सेट, 21 कैलिपर , 34 हियरिंग एड, 24 रोलेटर, 10 एल्बो क्रच जैसे उपकरण प्राप्त हुए जिससे उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठें l