लखनऊ, 22 अप्रैल 2021: सी.एम.एस, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की कक्षा-6 की छात्रा अभिश्री अस्थाना ने नेशनल ब्यूरो आफ फिश जेनेटिक के तत्वावधान में नेशनल लेविल पर आयोजित ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु अभिश्री को रु. 1500/- के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ‘नेशनल यूनिटी’ विषय पर आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।