लखनऊ, 15 फरवरी 2019: विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन पुरष्कार वितरण के साथ हुआ। प्रबंधक शिवाशीष घोष और प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने विजेताओं को पुरष्कार दिए। चार दिन तक रेलवे स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी जेएनपीजी कालेज को मिली। उसने वीएसएनवी पीजी कालेज को पराजित किया था। बेस्ट बैट्समैन का खिताब अंकुर शुक्ला, बेस्ट बॉलर अरविंद गौतम और मैंन ऑफ द तररनामेंट अर्पित यादव को हासिल हुआ।
लांग जम्प में अमनदीप ,200 मीटर में जोगेन्द्र कुमार, 100 एवं 200 मीटर बालिका में दिव्या, 100 मोटर बालक दौड़ में अंकित यादव, ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर पुलमावा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। विद्यर्थियो को संबोधित करते हुए प्रो धर्म कौर ने कहा कि खेल से अनुशासन की भावना बढ़ती है। पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है।