मुंबई, 13 अगस्त 2019: इन दिनों ज्यादातर बॉलीवुड कलाकार वेब सीरीज के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वेब शो में टीवी से अलग यहां सास-बहू का घिसा-पिटा ड्रामा नहीं है और ना ही लंबे-लंबे ब्रेक। हालांकि अभी भी दर्शकों का एक बड़ा वर्ग है जो वेब सीरीज से अछूता है।
ग्लैमर की इस वेब सीरीज से प्रभावित होकर मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद अब वेब सीरीज में कियारा राजपूत करियर की शुरुआत करने जा रही है।
वेब शो में काम करने के बारे में अपना विचार शेयर करते हुए, कियारा राजपूत ने कहा कि “वेब सीरीज के कंटेंट (फिल्मों की तुलना में) में अधिक होते हैं, अधिक सूक्ष्म और शानदार कैरेक्टर के विकास को बढ़ावा देते हैं। वे अधिक विविधता को भी अहमियत देते हैं।