स्त्री 2 के सरकटे की हाइट देख अमिताभ बच्चन के उड़ गए थे होश
सुनील कुमार के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। दो महीने के अंदर दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ने ही सिनेमाघरों में तूफान ला दिया। कल्कि : 2898 एडी में जहां अश्वत्थामा ही छाए रहे, वहीं स्त्री 2 में भी सरकटे भूत का खौफ रहा। मगर कल्कि मूवी में अश्वत्थामा और स्त्री 2 में सरकटा दोनों ही भूमिका एक ही सितारे ने निभाया। हाल ही में सुनील कुमार ने अमिताभ बच्चन संग एक यादगार पल शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन अपनी हाइट के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में कल्कि के सेट पर जब उन्होंने अपने से भी लंबा शख्स देखा तो वह टीज करने से नहीं रुके। सुनील कुमार ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बिग बी के साथ पहली मुलाकात का जिक्र किया है। उन्होंने बताया, सेट पर मेरा पहला दिन था और मैं आया, जहां अमिताभ सर और प्रभास सर भी मौजूद थे। सुनील कुमार ने आगे कहा, मैं अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार हो रहा था, जब मैं हार्नेस पहन रहा था, तब अमित सर मुझसे मिले। वह मेरे पास आए और कैमरा पर्सन से एक फोटो लेने के लिए कहा।
वह मुस्कुराए और बोले, सभी मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया। सुनील कुमार को भले ही कल्कि 2898 एडी से पॉपुलैरिटी न मिली हो, लेकिन अमर कौशिक निर्देशित स्त्री 2 ने रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया। फिल्म में सुनील कुमार के किरदार को वीएफएक्स के साथ पर्दे पर उतारा गया था। उन्होंने फिल्म में खुद को क्रेडिट देने के लिए निर्देशक को शुक्रिया भी किया। मालूम हो कि सुनील की हाइट 7.7 फुट है।