महाराष्ट्र, एक बार फिर ईवीएम पर विवाद खड़ा हो गया है। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र में भी एक चुनाव के दौरान ईवीएम में किसी और पार्टी का बटन दबाने पर भाजपा को ही वोट गया।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में फरवरी माह में परिषद चुनाव हुए थे। इस दौरान लोणार के सुल्तानपुर गांव में मतदान के दौरान ईवीएम में एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह नारियल पर बटन दबाते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के सामने वाली लाइट जली। जिसका मतलब है कि वोट भाजपा को गया।
इसके बाद मामले की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी गई। इसके बाद इसकी शिकायत मतदान केन्द्र के निर्वाचन प्रभारी और फिर जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी शिकायत की गई। मामला सही पाए जाने पर जिला अधिकारी के आदेश पर मतदान को रद्द कर दिया गया। जिसे 5 दिन बाद सम्पन्न कराया गया।
वहीं बुलढाणा जिले के जिलाधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सचमुच ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है तो यह हमारी चुनावी व्यवस्था और पूरे लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है ?
खबर नॉन स्टॉप से साभार