लखनऊ, 18 जनवरी : एक्सीलिया स्कूल के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। कारण स्कूल की पूर्व छात्रा नित्या श्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया।
पेरिस पैरालम्पिक 2024 में नित्या ने एसएच-6 वर्ग में इंडोनेशिया की रीना मारलीना को 21-14, 21-6 से हराकर कांस्य पदक जीता था। नित्या ने 2023 में ही एक्सीलिया से 12वीं की परीक्षा मानविकी (ह्यूमैनिटीज़) विषय में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। 2021 के शुरुआत में ही नित्या ने तमिलनाडु से आकर एक्सीलिया में पढ़ाई के साथ–साथ बैडमिंटन अकादमी में प्रवेश लिया था।
अपनी पूर्व छात्रा के अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने पर शनिवार को एक्सीलिया स्कूल प्रबंधन और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने नित्या को अनेक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निदेशक आशीष पाठक, निदेशक (ईएमसीसी) श्रीमती शालिनी पाठक, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दूबे, मार्गदर्शक डॉ. एसके मिश्रा, निरीक्षण प्रमुख श्रीमती रोली पाण्डे ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नित्या भविष्य में भी देश के लिए मेडल जीतती रहेंगी और हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि नित्या को कामयाबी अपने न हार मानने वाले जज्बे का कारण मिल रही है।