वायरल शार्ट स्टोरी:
श्री कृष्ण का नाम गोविंद क्यों पडा उसकी भी एक संक्षिप्त कहानी है। कृष्ण ने अपने जीवनकाल में खूब़ गौ सेवा की। इससे प्रसन्न होकर स्वर्ग से कामधेनु गाय कृष्ण का अभिषेक करने आई। कृष्ण के अभिषेक उपरांत कामधेनु गौ के लौटने के पश्चात स्वर्ग से देवराज इंद्र अपने हाथी ऐरावत पर पधारे और उन्होंने कृष्ण से संवाद कर कहा: आपने अपने जीवन में खूब़ गौ सेवा की है। अतः तुम्हें जन गोविंद कहकर पुकारेंगे. इस तरह श्री कृष्ण के अनेक नामों में उनका नाम गोविंद इस तरह उध्दरित हुआ।