हमारे देश मे लगभग सभी हिन्दू धर्मालंबियों के मध्य आज के दिन श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्यौहार प्रतिवर्ष मनाये जाने का विधान है। इस बार यह त्यौहार की मुहूर्त 15 अगस्त यानी की स्वत्रंतता दिवस के दिन ही पड़ने से यह त्यौहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन देश के कई हिस्सों में सांपों की पूजा किये जाने की प्रथा प्रचलित है। हिन्दू धर्मालबियों में सांप को भगवान शंकर के श्रंगार के रूप में गले मे धारण करने वाले गहने की तरह माना जाता है जिसके कारण ऐसी मान्यता है कि सांपों की पूजा करने से स्वमं भगवान शंकर प्रसन्न हो कर लोगों को मनवांछित फल देते हैं।
सांप खेतों में रहकर कृषि-संपदा (अनाज) को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को खा जाते हैं, इसलिए उन्हें किसानों का मित्र या क्षेत्रपाल भी कहा जाता है। अनेक जीवन-रक्षक औषधियों के निर्माण के लिए नागों से प्राप्त जहर की जरूरत होती है। अत: नाग हमारा जीवन-रक्षक भी है। इसी कारण आधुनिकता वाले वर्तमान युग में भी नाग-पंचमी का त्योहार प्रासंगिक है। नाग-पंचमी पर नाग की पूजा को विशेष महत्व दिया गया है। नाग-पंचमी का पर्व धार्मिक आस्था व विश्वास के सहारे हमारी बेहतरी की कामना की उद्देश्य का प्रतीक है। यह जीव-जंतुओं के प्रति समभाव, हिंसक प्राणियों के प्रति भी दयाभाव व अहिंसा के अभयदान की प्रेरणा देता है।