मुंबई। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की एक्ट्रेस कृति सेनन ने को-स्टार आयुष्मान खुराना के साथ हाल ही में कुछ ऐसा काम किया जो वो बचपन में नहीं कर पाई थीं। और वो काम है दूसरों की शादी में बिना बुलाए जाना। दोनों अपनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का प्रमोशन करने एक असली शादी में बिन बुलाए पहुंच गए। शादी में मौजूद लोगों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके समारोह में दो सेलेब्रिटिज आकर इस तरह सरप्राइज करेंगे। दोनों को पार्टी में देखकर सभी मेहमान शॉक रह गए। आयुष्मान और कृति ने वहां सभी को अपनी फिल्म के गाने ‘स्वीटी तेरा दीवाना’ पर डांस भी कराया।
इस पूरी घटना को रेडियो चैनल रेडएफएम ने कैद किया। वीडियो की शुरुआत में कृति कहती नजर आ रही हैं, ‘मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया। मुझे डर लग रहा है। उम्मीद करती हूं कि वहां लोग सरप्राइज हों न कि शॉक।’ वहीं अपने बचपन के दिन याद करते हुए आयुष्मान ने बताया कि वो कई शादियों में बिन बुलाए गए हैं।