पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर फुटबॉल और क्रिकेट के लखनऊ के समस्त खिलाड़ियों के बीच मैत्री मैच खेला गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीरू कपूर, विशेष अतिथि के रुप में मोहम्मद खलिक मौजूद रहे। बता दें कि यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी के चौक के पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू) के द्वारा गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी कराया गया।
इसमें चौक स्टेडियम ग्रीन ने चौक स्टेडियम रेड को ट्राई ब्रेकर में (5 – 3) से हराया मैच के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रही चौक स्टेडियम ग्रीन की तरफ से महेश , मुकेश, कन्हैया , निकुंजा शैलेंद्र , ने गोल किए चौक स्टेडियम रेड की ओर से निताई सरदार, विजय , रविंद्र ने गोल किए। इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया शैलेंद्र द्विवेदी, बजरंग सिंह, राशिद अहमद , मुज्जन , निकुंजा सरदार ।
इस मौके पर स्टेडियम में मोहम्मद अकील, एके पांडे, ओम पुरी, आलोक पुरी, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे ।