अखिल भारतीय स्टेट बैंक हाकी टूर्नामेंट में खेले गये चार मैच, भोपाल ने पटना को हराया, दिल्ली ने कोलकाता को दी मात
लखनऊ, 04 मार्च 2021: अखिल भारतीय स्टेट बैंक हाकी टूर्नामेंट में गुरुवार को चार मैच खेले गये। इसमें मेजबान लखनऊ ने अहमदाबाद को 1-0 से, भोपाल ने पटना को 2-0 से, चेन्नई ने चंडीगढ़ को 12-0 से तथा दिल्ली ने कोलकाता को 7-1 से हराया।
कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए मैच में पहले छठवें मिनट में दिल्ली ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद 18वें मिनट में भी दिल्ली ने ही दूसरा गोल दागा, 25वें मिनट में कोलकाता की टीम ने एक गोल किया लेकिन इसके बाद कोई गोल नहीं कर सकी। फिर 26वें मिनट, 27वें मिनट, 31वें मिनट, 35वें मिनट व 40वें मिनट में दिल्ली की टीम ने गोल किया।
भोपाल और पटना के बीच हुए मैच पहले बहुत ही कांटे का रहा। 14 मिनट तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं लेकिन 15वें मिनट में भोपाल की टीम ने एक गोल दाग दिया। इसके बाद पटना की टीम गोल दागने की प्रयास करती रही लेकिन 23वें मिनट में फिर भोपाल की टीम ने एक गोल दागकर दो-0 से मैच को जीत लिया।
वहीं चेन्नई सर्किल और चंडीगढ़ सर्किल के बीच हुए मैच में चेन्नई ने चंढीगढ को बुरी तरह मात दी। शुरु से ही चैन्नई की टीम ने बढ़त बना लिया और चंडीगढ़ की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। पांचवे मिनट में चैन्न्ई की टीम ने पहला गोल दागा और लगातार गोल करते हुए 12-0 से चंडीगढ़ की टीम को मात दे दी।
वहीं अहमदाबाद और लखनऊ की टीम के बीच हुए मैच में सातवें मिनट में लखनऊ की टीम ने एक गोल किये। इसके बाद अंत तक अहमदाबाद की टीम गोल नहीं कर सकी।