पटना, 22 अगस्त 2020 : गणेश चतुर्थी के अवसर पर पटना में विकासशील इंसान पार्टी के प्रधान कार्यालय में भगवान श्री गणेश के प्रतिमा स्थापना के साथ गणेश उत्सव का शुभारम्भ किया गया। उत्सव का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया।
इस दौरान उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की और बिहार की उन्नति की कामना की। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार भले आज कई तरह की विपत्तियों से जूझ रहा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि बप्पा कोई न कोई चमत्कार करेंगे और प्रदेश की जनता के बीच खुशहाली लाएंगे।