21 मार्च की रिलीज़ से पहले प्रमोशन्स ने बढ़ाया क्रेज!
इंदौर, 17 मार्च 2025: ‘पिंटू की पप्पी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसमें शानदार तिकड़ी – शुशांत थामके, जान्या और वीधी नज़र आएंगे। फिल्म का क्रेज़ हर दिन बढ़ता जा रहा है। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में प्रमोशन के बाद अब टीम ने इंदौर में अपना जलवा बिखेरा।
इंदौर में प्रमोशनल इवेंट एक भव्य सेलिब्रेशन में तब्दील हो गया, जहां हजारों की भीड़ अपने पसंदीदा सितारों की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। शुशांत थामके, जान्या, वीधी और गणेश आचार्य ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और मस्तीभरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम ने न सिर्फ फैंस और मीडिया से बातचीत की, बल्कि फिल्म के धमाकेदार गानों पर परफॉर्म भी किया, जिससे भीड़ झूम उठी।
प्रमोशन को खास बनाने के लिए टीम ने इंदौर के प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया, जिससे वे शहर के लोगों से और गहरे रूप में जुड़ सके।
फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि ‘पिंटू की पप्पी’ एक जबरदस्त कॉमेडी एंटरटेनर होने वाली है, जिसमें रोमांस, मस्ती और हंसी की भरमार है। कहानी पिंटू (शुशांत थामके) नाम के एक मज़ेदार और शरारती लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी में एक अनचाही पप्पी (किस) से गजब का भूचाल आ जाता है और फिर एक के बाद एक मज़ेदार घटनाएं घटती हैं।
फिल्म के निर्देशक शिव हरे हैं, और इसका ट्रेलर पहले ही अपने चटपटे डायलॉग्स, शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब प्यार बटोर रहा है। खासतौर पर मुख्य जोड़ी की केमिस्ट्री और फिल्म की अनोखी थीम ने लोगों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।
माइथ्री मूवी मेकर्स और वी2एस प्रोडक्शन्स की पेशकश, ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्यूमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य** जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का संगीत भी काफी चर्चा में है, जिसे एक बेहतरीन टीम ने मिलकर तैयार किया है – डॉ. निट्ज़ उर्फ नितिन ‘निट्ज़’ अरोड़ा & सॉनी केसी, प्रसाद एस., शफात अली, सोनल प्रधान, और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो रहे हैं।
अब जब फिल्म की रिलीज़ में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ‘पिंटू की पप्पी’ हंसी, रोमांस और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
2 Comments
I got what you mean , thankyou for putting up.Woh I am lucky to find this website through google.
Some times its a pain in the ass to read what people wrote but this web site is real user friendly! .