पर्व पर मन में जागीं खुशियां और उमंग
हरियाली तीज एक उत्साह से भरा पवित्र हिंदू त्यौहार है, जो मुख्य रूप से भारत के उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है। हरियाली तीज प्रकृति की सुंदरता और भारतीय संस्कृति की समृद्धि की एक सुंदर याद के रूप में कार्य करती है। हरियाली तीज के इस खास मौके पर जी टीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी खुशियां और उमंग जाहिर कीं।
भाग्य लक्ष्मी में मलिष्का का रोल निभा रहीं मायरा मिश्रा ने कहा, ‘हरियाली तीज एक ऐसा त्यौहार है जिसमें विवाहित महिलाएं अच्छे भाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं और अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन का आनंद लेती हैं। साथ ही अविवाहित लड़कियां एक आदर्श साथी के लिए प्रार्थना करती हैं। चूंकि मैं अगले साल शादी करने जा रही हूं, इसलिए मैं राजुल की सलामती के लिए व्रत रखूंगी और प्रार्थना करूंगी।’
मैं हूं साथ तेरे में जानवी के रोल में नजर आ रहीं उल्का गुप्ता ने कहा, ‘मैंने हमेशा हरियाली तीज के व्रत के बारे में सुना और अपनी मां को ये व्रत करते देखा है। यह दिन उपवास, प्रार्थना, रस्मों और उत्साह के साथ भगवान शिव और मां पार्वती के दिव्य मिलन का सम्मान करता है।’
कैसे मुझे तुम मिल गए में बबीता का किरदार निभा रहीं किशोरी शहाणे कहती हैं, ‘मैं एक महाराष्ट्रीयन परिवार से हूं, और मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है और तब इस खूबसूरत त्यौहार से मेरा परिचय हुआ। अपने ससुराल वालों को खुशी और उत्साह के साथ ये त्यौहार मनाते देखना बड़ा खुशनुमा एहसास होता है। महिलाएं खूबसूरत और आकर्षक रंगों की साड़ियां पहनती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और पूरी भक्ति से इस त्यौहार का आनंद लेती हैं। इस त्यौहार के अवसर पर, आप सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं।’