लखनऊ, 20 नवम्बर: प्रादेशिक महिला हाकी प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हो गयी। पहले दिन तीन मैच खेले गये, जिसमें महिला खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। पहले मैच में गोरखपुर ने प्रयागराज को हरा दिया। वहीं कानपुर ने अयोध्या को मात दे दी।
गोरखपुर और प्रयागराज के बीच हुए मैच की शुरुआत बहुत कांटे की रही। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ में 16वें मिनट में गोरखपुर की टीम ने पहला गोल कर बढ़त बना ली। प्रयागराज की टीम अभी गोल करने के लिए प्रयास कर रही थी कि 21वें मिनट में गोरखपुर की टीम ने पुन: एक गोल दाग दिया। इसके बाद तीसरे हाफ में भी 36वें और 38वें मिनट में एक-एक गोल कर गोरखपुर की टीम 4-0 से आगे हो गयी। चौथे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
वहीं कानपुर और अयोध्या के बीच हुए मैच में दोनों ही टीमें पसीने बहाती रही और पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में कानपुर की टीम ने एक गोलकर बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे और चौथे हाफ में भी एक-एक गोल किया और कानपुर की टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया। वहीं मेरठ और मिर्जापुर की बीच हुआ मैच बहुत ही कांटे का रहा। दो हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे हाफ में मेरठ की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली। पुन: चौथा हाफ खाली गया और कोई टीम गोल नहीं कर सकी। मेरठ ने इस मैच को 1-0 से जीत लिया