बाराबंकी, 28 अगस्त, 2021: चाइल्ड लाइन 1098 जिला उपकेंद्र द्वारा ब्लाक सिद्धौर के ग्राम भुनई रुद्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वालंबन कैंप व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के सचिव विनोद कुमार ने कहा महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर से देश की तरक्की मापी जाती है, हमारी बेटियों की जैसी शिक्षा और उनका पोषण होगा वैसा ही हमारे परिवार के विकास की दिशा होगी।
चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं को घर का मुखिया बना रही है क्योंकि घर की जिम्मेदारी महिला की होती है इसलिए महिला को बराबर की हकदारी होनी चाहिए और लोगों को अपने बेटे से ज्यादा बेटियों को शिक्षा का अवसर देना चाहिए क्योंकि पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की होती है
उन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। चाइल्डलाइन टीम लीडर ने बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा पोषण विकास एवं सुरक्षा हेतु योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्ति केंद्र वन स्टॉप सेंटर दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी एवं आर्थिक सहायता घरेलू हिंसा व पोक्सो अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की सामान्य जानकारी दी।
टीम सदस्य अखिलेश कुमार ने सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1098, 181, 112 ,108 ,102 ,1090, 1076 के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इन नंबरों का इस्तेमाल कर घर बैठे अपनी मदद ले सकते हैं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी प्रियंका राव ने बेटियों को शिक्षित कर हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया और कहा मेरे माता-पिता मुझे अवसर नहीं देते तो हम लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाती इसलिए सभी माता-पिता को अपनी बेटियों को शिक्षा का अवसर दें। सब इंस्पेक्टर विजय सिंह राठौर ने कहा कि जब भी किसी को पुलिस की जरूरत पड़े वह सदैव आपके साथ हैं 112 नंबर डायल कर अपनी मदद ले सकते हैं
अंत में ग्राम प्रधान मोहम्मद हकीम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा ऐसी जागरूकता ग्रामीण क्षेत्र में किया गया यह अति सराहनीय कार्य है इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी समूह सखी गीता देवी रीता देवी युवक मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज कुमार शिक्षामित्र रमेश चंद्र चाइल्डलाइन टीम से राम कैलाश वंदना आदि तमाम ग्रामीण महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।