नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2018: गायक कैलाश खेर पर पिछले दिनों मी टू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद एक के बाद एक उन पर कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे। इस मामले के बाद कैलाश खेर को उदयपुर में दिवाली पर होने वाले एक म्यूजिक इवेंट से हटा दिया गया है।
बता दें कि उदयपुर में 30 अक्टूबर को दिवाली के उपलक्ष्य में संगीत संध्या सिंगर नाइट कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें कैलाश खेर को गायकी के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाने के बाद आयोजकों ने उन्हें हटा दिया। उदयपुर के मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने मीडिया से कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है और हम नहीं चाहते कि किसी तरह का कोई विवाद हो कैलाश खेर पर लगे आरोपों की खबरें सुनकर हमने उन्हें अलग करने का फैसला लिया है, अब उनकी जगह ‘दर्शन रावल’ प्रस्तुति देने वाले हैं।