बिना निजीकरण के ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश के अपने अभियंता सदस्यो के साथ की वर्चुअल मीटिंग और सुधार कर आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
लखनऊ, 18 अक्टूबर, 2020: बिजली क्षेत्र में बिना निजीकरण के सुधार किए जाने के मुद्दे पर उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियो ने आज पूरे प्रदेश के अपने दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओ की वर्चुअल मीटिंग विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आयोजित की और बिजली क्षेत्र में सुधार बेहतर उपभोक्ता सेवा व राजस्व वसूली बढ़ाने पर सभी के विचार जाने और सुधार की दिशा में आगे बढ़ने का टिप्स भी दिए।
एसोशिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सभी अपने अभियंता सदस्यो को पूरे प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में चल रही योजनाओ को कैसे सफल किया जाय पर विशेष बल देते हुए कहा जब तक हर स्तर पर सुधार परलिक्षित नहीं होगा इस ऊर्जा सेक्टर को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता इस संकट के घड़ी में सभी उपभोक्ताओ का विश्वास जीतना बड़ी चुनौती है उसके लिए उनको अपने घर का अहम सदस्य मानकर उनकी सेवाओ में सुधार करना है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अभियंता राजस्वा बढ़ाने के लिए अपने खंड के उन उपभोक्ताओ की सूची तैयार करे जो बिजली का भुगतान लम्बे समय से नहीं कर रहे यदि उनका बिजली का बिल गलत है तो तुरंत उसमे सुधार करे और बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित करे और समझाए की सरचार्ज व वयवधान से बचने के लिए आप नियमित बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ता बनकर आदर्श उपभोक्ता की जिम्मेदारी निभाए खंड के चपरासी से लेकर संविदा कर्मी सबका सहयोग लेकर आगे बढ़ने पर लक्ष की प्राप्ति अवश्य होगी।
उन्होंने कहा कि हर अधिशाषी अभियंता अपने एक उपकेंद्र को सर्वप्रथम योजना बनाकर उसे मॉडल उपकेंद्र के रूप में विकसित करे जहा पर बिजली बिल नया संयोजन राजस्वा वसूली एनर्जी एकॉउंटिंग का शत प्रतिशत मानक बने और फिर उसके आधार पर सभी क्षेत्रों में सुधार की योजना बनाए और हर कार्मिक को करो मरो की तर्ज पर सुधार का दिलाये संकल्प ।
एसोसिएशन जल्द ही अपने सभी सदस्यो की राय पर एक सुधाररूपी कार्ययोजना पावर कार्पोरशन प्रबंधन व प्रदेश के ऊर्जामंत्री जी को सौपेगा।
आज की वर्चुअल मीटिंग में विशेष तौर पर विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के तहत उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर एसपी सिंह, सचिव आरपी केन संगटन सचिव अजय कुमार पक्षिमांचल के एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश कुमार दक्षिणांचल के उपाध्यक्ष जेपी वर्मा पूर्वांचल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह मध्यांचल महासचिव आदर्श कौसल, अनिल वर्मा रविंद्र चौधरी रवि प्रकाश, आशीष लाल योगेंद्र आदि ने सुधार पर अपनी बात रखी और कहा ऊर्जा क्षेत्र को आत्म निर्भर बनाना हम सब का लक्ष्य है।