- समर्थकों में भारी शोक की लहर, पांच बार रह चुके हैं मुख्यमंत्री
- शरीर के उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, कॉवेरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने की पुस्टि शोक में पूरा शहर डूबा
चेन्नई, 07 अगस्त 2018: देश के लिए एक बुरी खबर है डीएमके नेता एम करूणानिधि अब नहीं रहे। वह जुलाई से हॉस्पिटल में लम्बी बीमारी के चलते एडमिट थे, डॉक्टरों ने उनके नहीं की पुष्टि की। उनके चले जानें पर उनके समर्थकों में भारी शोक की लहर है, वह लगातार पांच बार तमिलनाडु मुख्यमंत्री रह चुके हैं वह 94 साल के थे। उनके समर्थको का लगातार दो दिन से हॉस्पिटल के सामने जमावड़ा लगा था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसके अलावा देश भर से लोग उनके लिए सवेंदनाये व्यक्त कर रहे है।