नई दिल्ली, 04 जुलाई। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि कुछ ताकतें कश्मीरी लोगोँ को गलत जानकारी देकर गुमराह कर भारत के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। जनरल रावत ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ यहां साउथ ब्लॉक में मुलाकात के दौरान यह बात कही।
एक बच्चे ने सेना प्रमुख से कश्मीर में पथराव और हिंसा की घटनाओं के बारे में सवाल पूछा था। जनरल रावत ने कहा कि कुछ युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि भारत मुस्लिम विरोधी है मैं बताना चाहता हूँ कि यह ताकतेँ युवाओं को झांसा दे रही हैं और आजादी के नाम पर उन्हें भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, और अभी भी ज्यादातर बच्चों को मदरसों में शिक्षा दी जा रही है। इसलिए वह आधुनिक शिक्षा से वंचित हैं उन्हें आधुनिक शिक्षा दिए जाने की जरूरत है।