नई दिल्ली, 11 दिसम्बर 2018: देश के इतिहास में यह बड़ी खबर है पांच राज्यों के चुनाव में से चार में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है सिर्फ तेलंगाना में टीआरएस रुझानों में 91 और कांग्रेस को 18+ सीट पर आगे है। जैसा की एग्जिट पोल ने अपने आंकड़े जाहिर किये थे, परिणाम लगभग उसी के अनुरूप सामने आएं। कांग्रेस पार्टी में उत्साह की जबरदस्त लहर है और हर तरफ जश्न मानाने के साथ मिठाइयां बनती जा रही हैं।
यह रहे रुझानों के परिणाम:
मध्य प्रदेश: 230 /230 – भाजपा 108 कांग्रेस 110 अन्य 12
छत्तीसगढ़: 90/90 – भाजपा 18 कांग्रेस 62 अन्य 09
राजस्थान: 119/ 119- भाजपा 81 कांग्रेस 95 अन्य 23
तेलंगाना: 119/119 – टीआरएस 91 भाजपा 02 कांग्रेस 18 अन्य 08
मिजोरम: 40/40- एमएनएफ 27 भाजपा 01 कांग्रेस 05 अन्य 06