दिल्ली में जुटे किसानों के आंदोलन को विपक्ष का मिला समर्थन
नई दिल्ली, 30 नवंबर 2018: एक बार फिर किसान आंदोलन उबाल पर है और इस बार इसमें राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। बता दें कि किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में जुटे किसानों के आंदोलन को विपक्ष का समर्थन मिला है। किसानों के बीच पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी अपने 15 अमीर दोस्तों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो देश के करोड़ों किसानों का कर्ज भी माफ करना होगा. राहुल ने कहा कि पीएम ने देश को अंबानी-अडाणी के बीच में बांच दिया है।
किसानों आंदोलन के सहारे विपक्ष ने साधा निशाना:
किसानों के आंदोलन में विपक्ष ने अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश की. इस आंदोलन का समर्थन करने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, सीताराम येचुरी समेत देश के तमाम विपक्षी दलों के नेता पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसानों की बात नहीं सुनी गयी तो 2019 में होनेवाले चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ कयामत ढा देंगे।
किसान अगले चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ कयामत ढा देंगे: केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा:
“किसान फ़सल बीमा योजना” बहुत बड़ा घोटाला है। किसान के अकाउंट से बीमा कम्पनी बिना किसान की मर्ज़ी के पैसे निकलवा लेती है और फ़सल बर्बाद होने पर किसान को कोई claim नहीं मिलता। ये योजना केवल बीमा कंपनियों के मालिकों को फ़ायदा देने के लिए है ये दरअसल “भाजपा किसान डाका योजना” है
इस तरह भी ट्वीट कर लोगों ने साधा सरकार पर निशाना:
Pragnesh Singh @pragnesh_singh 20 hours ago

