
कांग्रेस महासचिव के तौर पर यूपी की अपनी पहली यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह नई तरह की राजनीति शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं आप सब से मिलकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि साथ मिल कर हम नई तरह की राजनीति शुरू करेंगे, ऐसी राजनीति जिसमें आप सब हित धारक होंगे। मेरे युवा मित्रों, मेरी बहनों और यहां तक कि सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनी जाएगी। 17 किलोमीटर के इस काफिले (रोड शो) के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रियंका गाँधी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।

इस दौरान लोगों ने उनका फूल माला बरसाकर स्वागत किया। बता दें कि प्रियंका के साथ उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लखनऊ पहुंचे। हवाई अड्डे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से तीनों नेताओं का स्वागत किया। रोड शो में प्रियंका को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया, प्रियंका गाँधी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।