लखनऊ, 11 नवंबर 2018: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 नवम्बर को धार्मिक नगरी काशी में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को दीपावली का उपहार देंगे, इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी 12 नवम्बर को एक साथ काशी में होंगे।
बताया जाता है कि संघ प्रमुख रविवार को छह दिन लंबे प्रचारक वर्ग सम्मेलन के लिए यहां पहुंचेंगे। मोदी एक दिन बाद सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे वह इस दौरान 2400 करोड़ रपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।