लखनऊ,13 अक्टूबर 2019: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल द्वारा आज महर्षि बाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में अटल चौक कैंट लखनऊ पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आरक्षण समर्थको ने महर्षि बाल्मिकी जी को समाज का बड़ा सुधारक बताया और कहा उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को नयी दिशा दी जा सकती है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र के संयोजकों में अवधेश कुमार वर्मा, डा रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, एसपी सिंह, संजय भार्गव, रीना रजक, जीतेन्द्र, श्रीनिवास राव, राजेश पासवान, प्रभु शंकर, रेनू अनीता, दिलीप पासवान, बिरज किशोर वर्मा व सुनील कनौजिया ने माल्यार्पण करने के बाद कार्यालय में एक मीटिंग की और कहा बहुजन समाज को इस अवसर पर आपसी भाईचारा को मजबूत बनाने के लिए आपस में मेलजोल बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मिकी जी को पूरे देश में मानने वालो की संख्या करोड़ों में है उतर प्रदेश सरकार से आरक्षण समर्थको ने मांग उठायी की इनके नाम से लखनऊ में एक विशाल स्मारक बनाया जाए।