बग़दाद, 12 सितम्बर। इराकी सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान तल अफार के पास सोमवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 80 आतंकवादियों को मार गिराया। संयुक्त अभियान कमान (जीओसी) के बयान के हवाले से बताया गया है कि 15 इन्फेंट्री डिविजन के जवानों ने आईएस के 65 आतंकवादी और विस्फोटक पेटी पहने 15 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया।
बयान के मुताबिक, जवानों ने आईएस के दो वाहन और चार ठिकाने भी नष्ट कर दिए। बयान के मुताबिक, कई आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और कुर्द पेशमर्गा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 31 अगस्त को ताल अफार और इसके आसपास के क्षेत्रों को आईएस के चंगुल से पूर्ण आजाद कराने का ऐलान किया था।