लखनऊ, 02 सितम्बर 2019: शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों का आतंक है इस बीच एक बिगड़ैल सांड से परेशान नादरगंज के निवासियों को आदर्श संग्राम पार्टी के सदस्यों ने नगर निगम के कैटेल कैचिंग के दस्ते को बुलाकर बिगड़ैल सांड को पकड़वाकर कान्हा उपवन में पहुंचाने में मदद की।
बता दें कि नादरगंज लखनऊ में कई आवारा पशु राहगीरों और यहाँ के निवासियों को घायल कर चुके थे। इस पर श्रीमती रंजना जी अध्यक्ष महिला मोर्चा आदर्श संग्राम पार्टी ने नगर आयुक्त से शिकायत कर एनिमल कैटेल कैचिंग दस्ते को बुलावाया व सुशील कुमार पूर्व सांसद प्रत्याशी व लवकुश ने उन पशुओं को चिन्हित कर नगर निगम की मदद की।