उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में शुरु हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं, *राज्य के गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि* कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने गांव अथवा जत्थे/समूह के लोगों के साथ ही रहने, अपने साथ अपना परिचय पत्र के रुप में आधार, निवार्चन कार्ड आदि जरुर रखे, अपने साथ एक कागज पर अपना फोन नम्बर और अपने साथियों का नम्बर अपने बैग अथवा बस्ते में अवश्य रखने, कांवड़ यात्री को कोई विशेष बीमारी होने पर उसकी दवा अपने साथ अवश्य रखने तथा बुखार, बदन दर्द, उल्टी आदि की दवाइयां भी यथा सम्भव साथ रखने की सलाह दी गयी है।