मोदी सरकार के लिए सिरदर्द बने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि केंद्र ने उनकी सरकार की घर-घर राशन योजना को क्यों रोका। उन्होंने कहा कि इस योजना को राष्ट्रहित में मंजूरी दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में घर-घर राशन योजना सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होनी चाहिए क्योंकि राशन की दुकानें सुपरस्प्रेडर हैं। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों की सरकारों से लड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, इतने मुसीबत के समय केंद्र सरकार सबसे झगड़ रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ममता दीदी से, झारखंड सरकार से, लक्षद्वीप के लोगों से, महाराष्ट्र सरकार से, दिल्ली के लोगों से और किसानों से लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के बजाय आपस में ही लड़ेंगे तो महामारी कैसे निपटेंगे। केजरीवाल ने एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, आज मैं बेहद व्यथित हूं और मैं सीधे आपसे बात करना चाहता हूं।
1 Comment
Hi, Neat post. There is a problem with your website in internet explorer, would check this… IE still is the market leader and a big portion of people will miss your wonderful writing due to this problem.