वैसे तो अभी मार्च का महीना भी नहीं आया, लेकिन भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में होली की धूम अभी से देखने को मिल रही है। भोजपुरी में एक से बढ़कर एक होली गीत रिलीज किए जा रहे हैं, ताकि इस बार फागुन में होली का नया रंग लोगों पर चढ़े। इस कोशिश में भोजपुरी के हिट मशीन और सुपर स्टार सिंगर – एक्टर खेसारीलाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है। खेसारीलाल यादव का यह गाना है -‘गाल’ में गुलाल, जिसे आज ARG Film के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
लिंक : https://youtu.be/5VuGG2rGiQ4
खेसारीलाल यादव ने होली स्पेशल सॉन्ग ‘गाल में गुलाल’ को नेहा राज के साथ मिलकर गाया है। जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलू शंकर सिंह, खेसारीलाल यादव के साथ होली खेलती दिखाई दे रही हैं। गाने का थीम एक शैतान देवर और भाभी के बीच होली के दिनों में हंसी ठिठोली है। ऐसे प्रसंग अक्सर भोजपुरी के लोकगीतों में देखने को मिलते हैं और होली गीतों में भी इसकी झलक बखूबी मिलती है। इस गाने का लिरिक्स पवन पांडेय और राहुल यादव ने तैयार किया है। म्यूजिक दीपक दिलकश का है।