एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वह यह है कि कियारा को सुशांत सिंह राजपूत के साथ शादी की चाहत थी। फिलहाल मीडिया में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के ब्रेकअप की खबरे चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, कियारा आडवाणी से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि वो किसे किल,हुकअप और किस से शादी करना चाहती हैं? इस दौरान ऑप्शन दिए गए कि रणबीर कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण धवन।
इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वो रणबीर कपूर को मारना, वरुण धवन के साथ हुकअप और सुशांत सिंह राजपूत के साथ शादी करना चाहेंगी। उन्होंने उस वक्त सुशांत से शादी करने की इच्छा इसलिए जाहिर की थी क्योंकि फिल्म ‘एमएस धोनी’ में उन्होंने उनसे शादी की थी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ मलोत्रा संग कियारा अडवाणी के ब्रेकअप की खबरें हर तरफ छाई हुई है। सिद्धार्थ और कियारा फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। बीते दिनों इनकी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था, हालांकि अब ये अलग हो चुके हैं।
कियारा अडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में फिल्म ‘फुगली’ से डेब्यू करने वाली कियारा बहुत जल्द राज मेहता की फिल्म ‘जग- जुग जियो’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही हाल में उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।