रेडियो पीढ़ियों और सरहदों को जोड़ने वाला एक भरोसेमंद साथी है। ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या खरे ने रेडियो से जुड़े अपने यादगार लम्हों को ताजा किया ‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे कहती हैं, “रेडियो से मेरी क्लासिक गानों की मोहब्बत शुरू हुई थी। रेडियो हमेशा से मुझमें उमंग और उत्सुकता जगाता रहा है। इसके बारे में सोचते ही कई यादें ताजा हो जाती हैं, खासकर इसलिए क्योंकि मेरी मां भोपाल में एक आरजे थीं। हमारा दिन रेडियो से ही शुरू होता था। हम सब साथ बैठकर खबरें सुनते थे, पुराने गाने सुनते थे और यह जानते थे कि दुनिया में चल रहा है। जब रेडियो पर सदाबहार नगमे बजते थे, तो हम भी साथ में गुनगुनाते थे, और वहीं से मेरी क्लासिक गानों की मोहब्बत शुरू हुई
रेडियो हमारे परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों का अहम हिस्सा था। आज भी जब मैं रेडियो सुनती हूं, तो बचपन की यादों में खो जाती हूं।” ऐश्वर्या ने कहा कि “बचपन में रेडियो हमारे घर का अहम हिस्सा था, जो हमेशा संगीत और कहानियों से घर को रोशन करता था मुझे याद है कि हम परिवार के साथ बैठकर गाने डेडीकेट करने वाले शोए इंटरव्यू और दिलचस्प कहानियों का मजा लिया करते थे। रेडियो की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह सिर्फ आवाज से एक तस्वीर बना देता है, जो हर सुनने वाले के लिए खास होती है। आज भी रेडियो सुनकर बड़ा सुकून मिलता है।”