लखनउ, कांवड यात्रा के दौरान संगीत के शोर को लेकर हुई शिकायतों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यदि लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा तो यह सभी धार्मिक और पूजा स्थलों पर लगेगा, और यदि ऐसा करना संभव नहीं है तो सबकुछ ऐसे ही चलता रहेगा।
हाल ही में संपन्न हुई कांवड यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर से डीजे और संगीत बजाये जाने के संदर्भ में कल रात जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ‘ ‘मुझे बहुत आश्चर्य हुआ जब ऐसी बातें कही गयी कि कांवड यात्रा के दौरान डीजे, माइक का प्रयोग ना हो और संगीत ना बजाया जाये। मेरा सवाल है कि गीत संगीत के बिना यह कांवड यात्रा होगी या शव यात्रा। ‘ ‘
उन्होंने कहा, ‘ ‘अगर डमरू, ढोल, गीत-संगीत नहीं होगा तो फिर यह कांवड यात्रा कैसे होगी। मैंने उस समय भी कहा था कि कांवड यात्रा में इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ‘ ‘
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच करीब चार करोड कांवड यात्री थे लेकिन कही से किसी गडबडी की शिकायत नहीं आई, यह होता है अनुशासन। ‘ ‘लेकिन अगर आप उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड करेंगे, तब आपके सामने समस्या आयेगी। ‘ ‘
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना है तो यह सभी धार्मिक और पूजा स्थलों के लिए होगी, और अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो कांवड यात्रा ऐसी ही चलती रहेगी।