रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउंड पर हुआ फाइनल मैच
रिजर्व पुलिस ग्राउंड पर चल रहे आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने पुलिस न्यूज ब्वायज को दो-0 से मात दी और टूर्नामेंट के ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट में अमित सिंह को बेस्ट गोलकीपर की ट्राफी पुलिस न्यूज ब्वायज क्लब के खिलाड़ी हसन को मैन आफ द टूर्नामेंट की ट्राफी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाइन में दोपहर को शुरू हुई प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम शुरू से ही हावी रही। जिला फुटबाल संघ द्वारा कराये जा रहे मैच में लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हर्षित ने 28वें मिनट और 55वें मिनट में गोल दागकर बढ़त बना ली, जबकि अंत तक पुलिस न्यूज ब्वायज की टीम कोई गोल नहीं दाग सकी।
उप क्रीडा अधिकारी संजीव सिंह चौक स्टेडियम लखनऊ के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय कैनिंग कॉलेज एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव डॉ देश दीपक भी मौजूद थे ।