ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे आमिर
मुंबई, 23 अगस्त 2018: आमिर खान बॉलीवुड में हमेशा से लीक से हटकर काम करने की सोचते हैं वह हमेशा ऐसा काम करते हैं जिसमें हमेशा नयापन होता है। अब खबर है कि आमिर खान हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
अभी फिलहाल आमिर इन दिनों यशराज की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ भी मुख्य रोल में हैं। यह फिल्म सात नवंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी।
मीडिया ख़बरों के अनुसार इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद आमिर एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे। यह फिल्म पेरामाउंट पिक्र्चस के बैनर तले बनी एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होगी। आमिर इस फिल्म का रीमेक बनाने को लेकर उत्सुक हैं। इसकी घोषणा सब कुछ फाइनलाइज करने के बाद की जाएगी। अभी फिलहाल फिल्म के राइट्स लेने की प्रक्रिया जारी है।