JNU में छात्रों पे हमले वाली रात मुझे रातभर नींद नही आई : दिपिका
नई दिल्ली, 09 जनवरी, 2020: जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय (जेएनयू) में हुई मारपीट मामले नकाबपोशों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोशों की पहचान हो गई है, जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोश जो वीडियो में सरकारी संपत्ति का नुकसान करने नजर आए थे उनकी पहचान कर ली गई है। अब इस मामले में पुलिस खुलासा कर उन पर शिकंजा कसेगी।
बता दें कि देश की जानीमानी प्रतिष्ठित संस्था जेएनयू में बीते रविवार की रात को कुछ नकापोश लोगों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया था और छात्रों को मारपीट था। इस घटना में छात्र समेत शिक्षक भी घायल हुए थे।
नकाबपोशों ने बेहोश होने तक पीटा:
पुलिस ने बुधवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को हिंसा करने वाले कुछ नकाबपोशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस इनकी पहचान जल्द ही उजागर करेगी। उधर, हिंसा में घायल हुई छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने आइशी के आरोपों पर कहा- चोट लगी थी या आइशी ने पेंट लगाया था, इसकी जांच होनी।