पटना, 24 अगस्त 2019: देश के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट, सिवान के साईं हेल्थ केअर के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह को हेल्थ केयर के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल चॉइस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ग्लोबल चॉइस अवार्ड 2019 में उन्हें यह सम्मान बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के हाथों से दिया गया। इसके लिए डॉ राजीव कुमार सिंह ने जैकी श्रॉफ के साथ-साथ ग्लोबल चॉइस अवार्ड 2019 का भी आभार व्यक्त किया और अपनी खुशी जाहिर की।
सिवान के संठी गांव में सैनिक पिता के घर जन्मे डॉ राजीव को बचपन से ही देश और समाज के सेवा की जो तालीम मिली,जिस राह पर चल डॉ राजीव 200 से ज्यादा निशुल्क चिकित्सा कैम्प के आयोजन सहित, पटना के बाहर से आये मरीजों के रहने के लिए निशुल्क व्यवस्था तक कर चुके हैं। इसके अलावा हमेशा समाजहित से जुड़े मुद्दों पर कार्य करते है और तत्काल में रोटरी पटना ग्रेटर के अध्यक्ष पद पर भी काबिज़ हैं।