आज लखनऊ शहर में जनता के लिए एक और डायग्नोस्टिक्स सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस डायग्नोस्टिक्स सेंटर उद्घाटन लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवक श्री के एन पांडेय ने किया। बता दें कि सी -31 सेक्टर ए महानगर, फातिमा अस्पताल के सामने स्थित ये डायग्नोस्टिक सेंटर पाथकाइंड लैबस की फ्रेंचाइजी है। इस मौके पर मशहूर कवि एवं ऐशबाग राम लीला समिति के महामंत्री आदित्य द्विवेदी विशेष अतिथि थे।
इस मौके पर ए एन एन डायग्नोस्टिक्स की संचालिका अर्चना पांडेय ने बताया कि ए एन एन डायग्नोस्टिक्स सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक जनता की सेवा में तत्पर रहेगी, घर से सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी लैब उपलब्ध कराएगी। पथकाइंड लैब्स भारत की अग्रणी लैब्स में से एक है इसकी महानगर में फ्रैंचाइज़ी खुलने से आस पास के क्षेत्र के लोगो को अंतर्राष्ट्रीय स्टार की लैब सुविधा प्राप्त होगी।