बड़े और विशाल पांडा को प्रकृति के घने जंगलों में वापस लाने का काम चीन रिवाइल्डिंग प्रशिक्षण के बाद (वोलोंग, सिचुआन) चीन द्वारा पिछले दो दशकों से कर रहा है। उसके द्वारा अभी तक 11 पांडा शावकों को प्रशिक्षित कर जंगल में छोड़ दिया गया है जिससे उनमें बढ़ोत्तरी हो सके।
पांडा अपने प्राकृतिक निवास पाकर बेहद खुश मुद्रा में नज़र आ रहें हैं। यह फोटो सोशल मीडिया द्वारा ली गयी है।