लखनऊ, 13 जुलाई : लखनऊ के चौक स्टेडियम में खेली जा रही लखनऊ फुटबॉल लीग मुकाबले के पहले मैच में मिलानी क्लब ने डिवाइन क्लब को (2–1) से हरा दिया इस मैच में मिलानी क्लब की ओर से मोहित ने 6 मिनट और सौरभ ने 49 वे मिनट में गोल किया। वहीँ डिवाइन क्लब की ओर से ताहिर अली ने 26 वे मिनट में गोल किया।
दूसरे मैच में डी सी ए क्लब ने स्काई ब्लू क्लब को (2–1) से हराया। डी सी ए क्लब की ओर से आयुष ने 43, 55 मिनट में गोल किया। स्काई ब्लू क्लब की ओर से सचिन ने 38 मिनट में गोल किया।
फोटो में पहचान के लिए बता दें कि पीली जर्सी में डी सी ए क्लब की टीम है और लाला जर्सी में स्काई ब्लू की टीम है।