भोजपुरी कलाकार पवन सिंह संगीतकार सलीम सुलेमान के साथ मिलकर इस होली एक धमाका करने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने बीते दिनों की थी। मगर आज उन्होंने एक वीडियो जारी कर बता दिया कि वो धमाका क्या होने वाला है। पवन के वीडियो के अनुसार, वे जल्द ही सलीम सुलेमान सिंह के साथ एक धमाकेदार होली गीत कर रहे हैं, जिसका टायटल है ‘बबुनी तेरे रंग में’।

होली गीत बबुनी तेरे रंग की इन दिनों शूटिंग चल रही है, जिसमें उनके साथ इस बार त्रिधा चौधरी नजर आने वाली हैं। यह पवन सिंह का सह दूसरा होली गीत है, जिसे वे बॉलीवुड के लोगों को साथ लेकर बना रहे हैं। बीते साल भी होली पर उनका एक गाना ‘कमरिया हिला रही है’ आयी थी, जिसमें उन्होंने पायल देव के साथ मिलकर गाया था। यह गाना होली के मौके पर रिलीज होगा।







