हर साल 9 अगस्त को नेशनल बुक लवर्स डे मनाया जाता है, ताकि लोगों के मन में सीखने और पढ़ने का सुकून और पुस्तकों के प्रति जिज्ञासा पैदा हो। यह दिन पढ़ने के महत्व और मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पर रोशनी डालता है। इस बारे में क्या कहते हैं ज़ी टीवी के सितारे…
कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभा रहीं श्रद्धा आर्य बताती हैं, ‘जब भी मेरे पास खाली वक्त होता है, तब मुझे एक अच्छी किताब पढ़ना अच्छा लगता है। अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद, एक दिलचस्प नॉवेल पढ़ने के बाद मैं हमेशा खुश और तरोताजा महसूस करती हूं।’ भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी के रोल में नजर आ रहीं
ऐश्वर्या खरे ने कहा, ‘जब मैं छोटी थी, तो मुझे किताबें पढ़ना पसंद नहीं था, मैं टीवी देखना पसंद करती थी। लेकिन जब मैं हाई स्कूल में पहुंची और मैंने हैरी पॉटर नामक एक पॉपुलर नॉवेल सीरीज़ पढ़ी, तो सब कुछ बदल गया।’ कुमकुम भाग्य में पूर्वी का रोल निभा रहीं राची शर्मा ने कहा, ‘किताबें पढ़कर मुझे सुकून मिलता है और ये खुशी और मुश्किल दोनों ही पलों में मेरी मार्गदर्शक रही हैं। हालांकि मैंने कई भारतीय और अमेरिकी सीरीज़ और फिल्में स्क्रीन पर देखी हैं, लेकिन उनकी किताबें पढ़ना मुझे रोमांच से भर देता है।’ प्यार का पहला नाम राधा मोहन में युग का रोल निभा रहे मनित जौरा ने कहा, ‘किताबें मेरी हमेशा की साथी रही हैं, जो सुकून, ज्ञान और प्रेरणा का अंतहीन जरिया हैं। किताबें| मुझे असल दुनिया से दूर ले जाती हैं।’