लखनऊ,02 फरवरी। सचिव राहत आयुक्त के विशेष प्रयासो से आपदा के ऊपर बहुत ही नियोजित ढंग से कार्याशालाओ का आयोजन एव क्रियांवयन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, गोमती नगर, लखनऊ किया मे जा रहा है। इसी क्रम मे पिछले दो दिवसो मे नागरिक सुरक्षा एव प्रशासनिक अधिकारियो को आपदा प्रबंधन के संदर्भ मे प्रशिक्षण दिया गया।


एनडीआरएफ उत्तर प्रदेश प्रमुख आलोक कुमार के निर्देश पर लखनऊ टीम ने उपरोक्त प्रशिक्षण के सम्बंध मे विभिन्न विषय जैसे आपदा प्रबंधन राहत एव बचाव कार्य मेडिकल प्राथ्मिक चिकित्सा/ आईआरएस / ईओसी का क्रियांवयन साथ ही साथ रासायनिक दुर्घटना के सम्बंध मे बचाव एव राहत कार्य की जानकरी दी गई।
विदित हो पिछले कुछ समय उप्र मे एनडीआरएफ के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम मे तेजी व मूक अभ्यास (मथुरा रिफाइनरी दिनांक 15-01-18 ) पर काफी जोर दिया जा रहा है, जिससे वास्तविक दूर्घटना की स्थिति मे समस्त प्रशाशनिक तंत्रअविलम्भ कार्यवाही कर सके ओर जान-माल की रक्षा की जा सके।
एनडीआरएफ के लखनऊ जोन के कमांडर, आरपी भारती (उप-कमांडेंट) ने बतायाकि भविष्य मे रासायनिकदुर्घटनाओ को लेकर वृहद स्तर पर योजना बनाईजा रही है ओर इसके अगले कुछ महीनो मे क्रियांन्वित किया जाएगा, जिससे आपदा बचाव तंत्र को मजबूती मिलेगी।