Post Views: 88
लखनऊ 07 फरवरी 2023 : प्रसिद्ध पखावज वादक श्री दिनेश प्रसाद का सोमवार को सनतकदा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम के बीच हृदयगति रुक जाने से देहांत हो गया है। दिनेश प्रसाद जी लंबे समय से संगीत नाटक अकादमी कथक केंद्र में कार्यरत रहे। कथक आचार्यों के साथ भी उनके कार्यों के एक लंबा इतिहास रहा है।