ऐश्वर्य मौसम चौधरी बोलें “प्रधान वह लोग हैं , जो समाज की दशा और दिशा तय करते हैं
बिजनौर, 18 दिसंबर 2023: रविवार को JVs Resort, चक्कर रोड, बिजनौर में मौसम चौधरी ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक प्रमुखों, ग्राम पंचायत प्रधानो, जिला पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मलेन में प्रधान संगठन के अध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर, प्रदेश सचिव सत्येंद्र बालियान, जिलाध्यक्ष (बिजनौर) सोमदेव सिंह, जिलाध्यक्ष जिला (मुज़फ्फरनगर) राहुल बालियान, के साथ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक प्रमुख, ग्राम पंचायत प्रधान, BDC इत्यादि ने सम्मलेन में उपस्थिति रहें । साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पैरा खिलाडी आकाँक्षा चौधरी को भी मौसम चौधरी, ललित शर्मा और अन्य मंच धर्मको द्वारा 1 लाख का चेक एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक ऐश्वर्य मौसम चौधरी (मौसम भैया) ने ग्राम पंचायत ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा की “प्राधान वह लोग है, जो समाज की दशा और दिशा तय करते है। विकसित भारत को बनाने में प्रधानों की भूमिका मुख्य है, भारत तभी विकसित होगा, सब सभी ग्राम मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सही ढंग से धरातल में क्रिया विनीत करने की जिम्मेद्दारी ग्राम – प्रधानो की ही है। उन्होंने यह भी बताया की दर्शको से बिजनौर लोकसभा में कोई भी सांसद लोकसभाओ में से ही चुना गया। उन्होंने कहा कि सांसद कोई ऐसा होना चाहिए जिसका रिश्ता खेती और रोटी का हो”। कार्यक्रम का समापन भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के शपथ के बाद हुआ।
कार्यक्रम में ललित शर्मा (प्रधान संगठन, अध्यक्ष), गणेश ठाकुर (उपाध्यक्ष), सत्येंद्र बलियान (प्रदेश सचिव), लोकसभा क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख, 400 से अधिक ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे ।