24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए यहां कलामंडपम प्रेशागृह कैसरबाग लखनऊ में आज से शुरू हुए इंटर स्टेट यूथ फेस्टिवल में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त सुरभि सिंह की शिष्या युवा कथक नृत्यांगना ईशा रतन नृत्य प्रस्तुति देती हुई।
इस बार प्रविष्टियां वर्चुअल समारोह के लिए रिकॉर्ड करके भेजी जाएंगी। ये समारोह यहां आठ जनवरी तक चलेगा।