बरेली। विकास खण्ड फरीदपुर में लगे अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में स्वास्थ विभाग के स्टाल पर सुबह से भीड लगी रही। लगभग 150 से अधिक मरीजों ने अपने को दिखाकर दवाईयां ली। मरीजों को देख रहे डा0 रिचा गुप्ता, डा0 गुलाम अली राही, डा0 तारिक मंसूद, डा0 आशीष गुप्ता ने बताया कि मरीजों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। ज्यादातर मरीज बुखार व त्वचा रोगों के रहे।
कौशल विकास कार्यक्रम में फरीदपुर में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है जिसमें 100 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रधानमंत्री रोजगार व मुख्यमंत्री रोजगार योजना में इस वर्ष 18 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय के लिये उनके ऋण प्रोजेक्ट स्वीकृति किये जा चुके हैं। इन योजनाओं में 10 से 25 लाख रुपये तक ऋण दिये जाने का प्राविधान है तथा आरक्षित वर्गो को अनुदान व ब्याज माफ किया जाता हैं। राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना में मात्र 58 रुपये किस्त देने पर 10 हजार रुपये तक पशुधन बीमा होता है तथा इसी गुणांक में 60 हजार रुपये तक के जानवर का बीमा कराने का प्राविधान है। एक पशुपालक 5 पशुओं तक बीमा करा सकता हैं। पशु चिकित्साधिकारी फरीदपुर ने बताया कि उनके क्षेत्र के 80 जानवरों को बीमा किया जा चुका हैं।
मेला प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों यथा- पंचायती राज, उद्यान, श्रम, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, समाज कल्याण, सूचना आदि विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। कठपुतली व जादू के माध्यम से स्वच्छता, स्वस्थता, साक्षरता, राष्ट्रीयता, सौहार्य का संदेश मनोरंजन पूर्ण ढ़ग से दिया गया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के उत्कृष्ठ विचार, स्वस्थ राजनैतिक दृष्टिकोण, सामाजिक उत्थान व अन्त्योदय विकास पर अधारित चित्र प्रदर्शनी को लोगों ने निहारा जो उनके लिये प्रेरणादायी रही। उप निदेशक सूचना एसके दुबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री रोेजगार व मुख्यमंत्री रोजगार योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के 18 युवा...