तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 ने सबसे महंगे टिकट बेचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दिल्ली में इस फिल्म के गोल्ड क्लास टिकट 1,800 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। वहीं, मुंबई में टिकट की कीमत 1,600 रुपये : मनीष सागर @Manish_NSTA
साल 2024 की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अंत बहुत धमाकेदार हो रहा है। पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पुष्पराज का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने इस साल इतिहास रच दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल साल 2021 में आई फिल्म पुष्पाद राइज का सीक्वल है। तीन साल से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर इंतजार था, जो आखिरकार 5 दिसंबर को खत्म हुआ। अल्लू अर्जुन अपने स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं।
पुष्पा 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ से खाता खोलकर हर किसी को दंग कर दिया था। सिर्फ तेलुगु में मूवी ने 95 करोड़ कमाए थे और हिंदी में कमाई 67 करोड़ रही थी। दूसरे दिन भी पुष्पा ने जमकर नोट छापा और 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में जमकर नोट छापने वाली पुष्पा 2 का कहर दुनियाभर में भी खूब चल रहा है।